Tilu Rauteli - तीलू रौतेली

तीलू रौतेली

Teelu Rauteli,प्रेरक प्रसंग,एक प्रेरक प्रसंग,आज का प्रेरक प्रसंग,प्रेरक कहानी,प्रेरणादायक कहानी,मॉरल स्टोरी,prerak prasang,prerak prasang in hindi,prerak katha,prerak prasang hindi,hindi prerak prasang,prerak prasang hindi me,prerak kahaniya,prerak kathaye,

वह गुराड़  की थोकदार की बेटी थी | उसकी दो सहेलियाँ थी 'देवकी और बेलू । वह बचपन से ही अपनी सहेलियों के साथ बहादुरी के खेल खेला करती थी | कुश्ती,  घुड़सवारी और तलवार चलाने का उसे अच्छा अभ्यास हो गया था |

एक बार उसके इलाके पर शत्रुओं ने आक्रमण कर दिया | सैनिक वीरता पूर्वक लड़े लेकिन इलाके की रक्षा करते हुए उसके पिता भूपसिंह गोला और भाई भगतू तथा पतवा शहीद हो गए | वह स्वाभिमानी बालिका थी | पिता और भाइयों के बलिदान के बाद भी उसने शत्रु के सामने झुकना स्वीकार नहीं किया | उसने पुरुष वेश धारण किया | अपनी बची-खुची बिखरी सेना को संगठित किया और फिर से शत्रुओं को ललकारने निकल पड़ी | उस वक्त उसकी उम्र मात्र 15 वर्ष थी | 

वह लगातार 7 वर्ष तक आक्रमणकारियों से जूझती रही आखिर उसने दुश्मनों को राज्य से बाहर खदेड़ कर ही दम लिया |

शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर एक दिन जब वह वापस अपने गांव लौट रही थी, एक स्थान पर एकांत पाकर वह नदी में स्नान करने उतरी | तभी किसी शत्रु सैनिक ने उसे देख लिया और पीछे से वार कर धोके से मार डाला |
यह वीरांगना इतिहास में वीरबाला Tilu Rauteli के नाम से विख्यात है |

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Related Articles

Ads

3-latest-65px