Story of Sudha Chandran - सुधा चन्द्रन

सुधा चन्द्रन

Sudha Chandran,प्रेरक प्रसंग,एक प्रेरक प्रसंग,आज का प्रेरक प्रसंग,प्रेरक कहानी,प्रेरणादायक कहानी,मॉरल स्टोरी,prerak prasang,prerak prasang in hindi,prerak katha,prerak prasang hindi,hindi prerak prasang,prerak prasang hindi me,prerak kahaniya,prerak kathaye

Sudha Chandran नाचने की बड़ी शौकीन थी | जब वह 3 साल की थी, उसके पैर नाचने के लिए थिरकने लगे थे | वह रोज नाचने का अभ्यास किया करती थी | केवल 8 वर्ष की उम्र में उसने मंच पर अपनी पहली प्रस्तुति दी | वह इतना सुंदर नाचती थी कि जो भी उसका नाच देखता बस देखता रह जाता |

धीरे-धीरे लोग उसे समारोहों में बुलाने लगे | जहाँ भी वह जाती, लोग उसका नाच देखने टूट पड़ते | रबर की तरह लचकता शरीर, बिजली की तरह थिरकते उसके पांव और चेहरे के बदलते भाव, सबको मंत्रमुग्ध कर देते | धीरे-धीरे देश भर में उसके कार्यक्रम होने लगे | अखबारों में उस पर लेख लिखे जाने लगे | सब जगह Sudha Chandran के नृत्य की चर्चा होने लगी |
तभी एक दिन बस दुर्घटना में उसका दायाँ पाँव खराब हो गया | डॉक्टरों की सलाह से उसका वह पाँव काट देना पड़ा | डॉक्टरों ने कहा, " बिना पाँव के अब यह लड़की कभी नाच नहीं सकेगी |" Sudha Chandran के चाहने वालों को बहुत दुख हुआ | उसके माता-पिता भी निराश हुए | वे सोचते,  अब उनकी बेटी कभी नाच नहीं सकेगी |

पर Sudha Chandran निराश नहीं हुई | वह तो किसी और मिट्टी की बनी थी | उसने मन ही मन ठान लिया | मैं नाचूँगी और जरूर नाचूँगी | असली पैर नहीं तो क्या ? मैं नकली पाँव लगाकर नाचूँगी | 

डॉक्टरों ने सुधा का नकली पैर लगा दिया | पहले उसने धीरे-धीरे उस पैर से चलना सीखा | फिर धीरे-धीरे नाचना | नाचते वक्त उसका कटा पैर दर्द करता,  सूज जाता और कभी-कभी उससे खून बहने लगता, वह दवाई लेती, और आराम करती और ठीक हो जाने पर नाचना शुरू कर देती | इस नकली पाँव के साथ नाचने का उसने महीनों तक अभ्यास किया |

फिर एक दिन वह स्टेज पर अपना नाच दिखाने उतरी | वह नाची | वही पहले जैसा ही लचक भरा तेज और सुंदर नाच | देखने वालों को अनुमान भी नहीं हुआ कि इतना सुंदर नृत्य करने वाली नर्तकी का एक पैर नकली है |

Sudha Chandran अब भी नृत्य करती हैं | साथ ही फिल्मों और सीरियलों में अभिनय भी करती है |

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Related Articles

Ads

3-latest-65px