What is Passport - पासपोर्ट क्या होता है ?

Passport Kya hota hai


Passport kya hota hai,passport,indian passport,

नमस्कार दोस्तो, आज हम जानेंगे कि पासपोर्ट क्या होता है।

पासपोर्ट को हिंदी में पारपत्र कहा जाता है, जैसे किसी व्यक्ति के पास अपने देश में पहचान बताने के लिए पहचान पत्र होता है वैसे ही जब कोई व्यक्ति अपने देश से बाहर यात्रा करता है तब उसके पास उसकी पहचान व्यक्त करने के लिए पासपोर्ट का उपयोग किया जाता है ।

पासपोर्ट किसी व्यक्ति को उस देश की सरकार देती है जहां का वह नागरिक होता है । पासपोर्ट व्यक्ति की राष्ट्रीयता का प्रमाण होता है तथा इसमें व्यक्ति का नाम,  लिंग,  जन्म स्थान आदि विवरण होते हैं।

आशा है कि आप उक्त जानकारी से संतुष्ट होंगे, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं धन्यवाद।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Related Articles

Ads

3-latest-65px