Mother Teresa - मदर टेरेसा के प्रेरक प्रसंग

मदर टेरेसा,prerak prasang,मदर टेरेसा का कार्य, , मदर टेरेसा का योगदान, मदर टेरेसा कौन थी, मदर टेरेसा निबंध
मदर टेरेसा
एक बार अमेरिकी सीनेटर जान कैनेडी भारत के शरणार्थी शिविरों का दौरा करने आए | एक शिविर में उन्होंने देखा कि Mother Teresa एक असहाय बीमार व्यक्ति की सेवा में लगी हुई है। रोगी उल्टी, दस्त वह खून से लथपथ पड़ा है। मदर पूरी तन्मयता से बीमार की सेवा- सफाई में लगी थी। कैनेडी यह दृश्य देखकर बहुत प्रभावित हुए। वे Mother Teresa के निकट गए और श्रद्धा पूर्वक झुक कर बोले, " क्या मैं आपसे हाथ मिला सकता हूं? " मदर टेरेसा अपने हाथों को देखकर बोली, "ओह ! अभी नहीं | अभी मेरे हाथ साफ नहीं है। " कैनेडी ने भाव विह्वल होकर उनके हाथ अपने हाथ में ले लिए और कहा, " नहीं, नहीं, इन्हें गंदे कहकर इनका अपमान मत कीजिए। ये बहुत पवित्र हाथ है | इन पवित्र हाथों को अपने सिर से लगाना मेरा सौभाग्य होगा।"

यह कहते हुए कैनेडी ने Mother Teresa के हाथों को अपने सिर पर रख लिया।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Related Articles

Ads

3-latest-65px